बलिया। स्थानीय लोक निर्माण विभाग के डाक बंगला में सरकार से पारित मार्गो के विकास कार्यो का शिलान्यास स्वतंत्र प्रभार मंत्री उपेन्द्र तिवारी व विधायको द्वारा किया गया। इस दौरान जनपद के लिए प्रथम फेज में कुल 111 कार्यो का शिलान्यास हुआ, जिसमें मार्गो की कुल लम्बाई 160.935 किलोमीटर के लिए सरकार द्वारा लगभग 117 करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास किया गया। मंत्री उपेंद्र तिवारी ने बताया कि प्रदेश के उपमुख्यमन्त्री एवं लोक निर्माण विभाग मन्त्री केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा विभिन्न मार्गो का शिलान्यास लखनऊ से किया गया है! इसी के क्रम में जनपद के विभिन्न मार्गो पर विभाग द्वारा जल्द ही कार्य शुरु कर दिया जायेगा! कार्य में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में योजनाओं का क्रियान्वयन कर विकास की गंगा बहाई जा रही है, जिसका परिणाम धरातल पर भी दिखाई दे रहा है। कहा कि सरकार की मंशा साफ है और सरकार केवल विकास के मुद्दे को लेकर आगे बढ़ रही है। विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल ने कहा कि जनपद के लिए यह एक बड़ी सौगात है, जिससे अब कोई भी क्षेत्र विकास से वंचित नहीं रहेगा। इस अवसर पर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल, विधायक धनंजय कन्नौजिया, विन्धेश्वरी राय, रितेश मिश्र, अशोक सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, प्रेम राय, घनश्याम पाण्डेय आदि मौजूद रहे!
0 Comments