आपसी विवाद में चाकूबाजी 1 युवक घायल

बैरिया (बलिया)।थाना क्षेत्र के लीलाछपरा में गली को लेकर पुरानी विवाद में सोमवार को चाकू बाजी हुई।लीलाछपरा निवासी विनोद तुरहा व सुरेश तुरहा के बीच गली को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था,इसी को लेकर सोमवार की सुबह तू-तू मैं-मैं होते-होते मारपीट होने लगी,मारपीट में चाकूबाजी हुई।चाकू से घायल 16 वर्षिय युवक गणेश साह पुत्र विनोद साह घायल हो गया।परिजनों के सूचना पर 100 नम्बर पुलिस मौके पर पहुंच घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा ले गयी।इलाज के बाद विनोद तुरहा ने चार नामजद लोंंगों के खिलाफ तहरीर दिया है।इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी  उमेश कुमार ने कहा कि तहरीर के मुताबिक मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई किया जाएगा। बैरिया से सुधीर सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments