बलिया । जनपद में यूपी बोर्ड की परीक्षा की शुचिता को तारतार करने वाले डीआईओएस भाष्कर मिश्र और एडीआईओएस अतुल तिवारी के खिलाफ बलिया के एक समाचार के संपादक मधुसूदन सिंह ने थाना कोतवाली में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है । बता देंं कि बलिया मेें यूपी बोर्ड की परीक्षा की शुचिता जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय और नकल माफियाओंं के बीच सांठगांठ से तार --तार हो रही है । प्रमुख विषयोंं के पेपर परीक्षा शुरू होने से लगभग 1 घंटे पहले आउट हो जाने और इससे संबंधित जानकारी मांगना पत्रकारों को महंगा पड़ रहा है ,और डीआईओएस और जिला प्रशासन पत्रकारों पर ही एफआईआर दर्ज करा रहे है । सूत्रों की माने तो नकल माफियाओ द्वारा पेपर आउट करने , परीक्षा के बाद बंडलों में हल कापियों के मिलाये जाने की आ रही खबरों में डीआईओएस और एडीआईओएस अतुल तिवारी की भूमिका संदिग्ध है । क्योकि पेपर आउट की घटना होने के वावजूद डीआईओएस द्वारा शासन को गुमराह करने के लिये पेपर आउट की घटना को नकारने वाली रिपोर्ट भेजना और वायरल की सूचना देने वाले पत्रकारों पर ही एफआईआर दर्ज कराने की घटना , इस संशय को सही साबित कर रही है कि नकल के खेल में जिला विद्यालय निरीक्षक की भूमिका है । इसी को मुद्दा बनाकर मधुसूदन सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराने की तहरीर दी गयी है । कोतवाली में तहरीर देते समय प्रमुख पत्रकारों में दिग्विजय सिंह, संजीव कुमार बाबा, बृजेश सिंह, संजय तिवारी, राणा सिंह, मुकेश मिश्र ,शशि कुमार,रत्नेश सिंह,जमाल आलम आदि मौजूद रहे ।
0 Comments