सत्तर हजार की शराब के साथ तीन तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ेcrime



बलिया। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ द्वारा अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नरहीं पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बाइक सवार तीन तस्करों के पास से 70 हज़ार की शराब बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नरहीं पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बाइक से कुछ तस्कर शराब की तस्करी के फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और गोविन्दपुर तिराहे पर नाकाबन्दी कर दी। इसीबीच एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग आते दिखाई दिए, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया, किन्तु पुलिस को देखते ही बाइक सवार भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से 6 पेटी अवैध 8 पीएम फ्रूटी शराब के साथ 6 पेटी बीयर बरामद हुई। पुलिस के अनुसार उक्त अंग्रेजी शराब की कीमत 70 हज़ार रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए तस्करों की पहचान बिहार के बक्सर जिला अन्तर्गत औद्योगिक थाना क्षेत्र के मझरिया गांव निवासी जय प्रकाश गुप्ता पुत्र हीरालाल गुप्ता, रवि यादव पुत्र ओमप्रकाश एवं दीपक यादव पुत्र श्याम नरायण यादव के रूप में हुई। पुलिस ने उक्त तस्करों को संबंधित धराओं के तहत चालान कर न्यायालय भेज दिया। राजू दुबे की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments