तिलक से वापस आते समय बाइक पलटी तीनों युवक घायल

सिकन्दरपुर, बलिया। बाइक द्वारा तिलक निमंत्रण पे जा रहे तीन युवक बाइक पलट जाने से हुवे घायल दो का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
रविवार की रात्रि 8:30 बजे नगरा मार्ग पर जितेश वर्मा 28 पुत्र दिनेश वर्मा निवासी सोनार पट्टी सिकन्दरपुर,शैलेश गुप्ता 26 पुत्र वीरेंद्र गुप्ता निवासी चेतन किशोर व रमेश राय 25 पुत्र प्रभुनाथ राय निवासी चेतन किशोर बाइक द्वारा तिलक निमंत्रण को डीहवाँ गांव जा रहे थे कि अचानक एकइल चट्टी के समीप संतुलन बिगड़ जानें से बाइक समेत सड़क पर गिर कर घायल हो गए ।
घटना के बाद जुटे स्थानीय लोगों ने निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया जहां पर डॉक्टर नें प्राथमिक उपचार के बाद शैलेश गुप्ता व रमेश राय को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
साक्ष्यों के द्वारा मिली सूचना के अनुसार तीनों युवक नगर के मवेशी हॉस्पिटल स्थित बलवंत सिंह के यहां से तिलक लेकर जा रहे थे। सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments