दादर आश्रम पीजी कॉलेज में एक दिवसीय एनएसएस कैंप का आयोजन

 सिकन्दरपुर, (बलिया )। स्थानीय  श्री बजरंग  पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के तत्वावधान में प्रथम एकदिवसीय शिविर का आयोजन हुआ ।इसके अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान नाम से एक रैली निकाली गई। महाविद्यालय से आरंभ होकर यह रैली ग्राम लखनापार एवं ग्राम महुलानपार की बस्ती में गयी। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को मतदान हेतु जागरूक किया एवं उन्हें मतदान के महत्व से अवगत कराया। साथ ही लोकतंत्र में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव का महत्व बताया।  इस दौरान सब काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है, जो विकास के काम करेंगे, वोट उसी के नाम करेंगे, जो बांटे दारू, साड़ी और नोट, उसको कभी ने देंगे वोट, सब लोगों की यही पुकार, वोट देना हमारा अधिकार, लालच देकर वोट जो मांगे, भ्रष्टाचार करेगा आगे, भारत को महान बनाना है, सबसे मतदान करवाना है, वोटर लिस्ट में अपना नाम लिखाएं, वोटर कार्ड सभी बनवाएं, करे राष्ट्र का जो उत्थान, करें उसी को हम मतदान, स्वस्थ लोकतंत्र की है पहचान, सबको शिक्षा और मतदान, रिश्ते नाते खूब निभाओ, पर पहले कर आओ, नागरिकों की है पहचान, सबसे पहले मत का दान , मतदान जरूर करें इत्यादि विभिन्न नारे स्वयंसेवकों ने लगाये। कार्यक्रम का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने किया । उनके साथ रैली के संचालन में महाविद्यालय के मुन्ना शर्मा ने सहयोग किया।अनिल कुमार यादव, नारद यादव आदि ग्रामीणों ने भी रैली में भाग लिया। सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments