नगरा(बलिया)।स्थानीय विकास खण्ड पर आयोजित मेगा कैम्प शिविर कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ परियोजना निदेशक देवनन्दन दुबे ने किया। इसके तहत आने वाले समूहों को स्वीकृत ऋण का वितरण निदेशक के द्वारा किया गया। उन्होंंने कहा कि सही समय पर स्वरोजगार के सरकारी अवसर को अपनाकर बेरोजगारी दूर करने मे स्वतः बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। इसमे स्वयं सहायता समूहों का सबसे बडा महत्वपूर्ण योगदान है। जिसमेंं हुनरमन्द होकर महिलाएँ विशेष रुप से लाभान्वित होती है। कौशल विकास की सहायता से प्रशिक्षित होकर आगे बढ़ने मेंं मदद मिलती है। कैम्प मेंं पूजा, दुर्गा, लक्ष्मी, मारिया आदि समुहोंं सहित कुल 19 समुहोंं का लिंंकेज पासबुक का वितरण किया गया । कार्यक्रम मे एलडीएम दिनेश कुमार सिंह, डीडीए नाबार्ड अखिलेश कुमार सिन्हा खण्ड विकास अधिकारी रामाश्रय ने अपने विचार रखे। दयाशंकर राय, विजयन्त प्रताप सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, धीरेन्र्द कुमार गुप्ता, नागेन्र्द कुमार यादव, रामकिशोर, लल्लन यादव, रामसहाय, आशुतोष राय, गुलाब चन्द, शशिकान्त सिंंह, शिवजी, रामकिशुन, संगीता, सरोज, रीना आदि उपस्थित रहे । नगरा से ओम प्रकाश वर्मा की रिपोर्ट
0 Comments