भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने पुलवामा के शहीदों को कैंडल मार्च निकाल कर दी श्रद्धांजलि

सिकंदरपुर (बलिया)। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले पर पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रति लोगों का गुस्सा फूटा जा रहा है। स्थानीय भारतीय जनता पार्टी और भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एक कैंडल मार्च निकालकर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दिया तथा पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग किया कि जल्द से जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए। लोग इतने आक्रोशित थे कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रतीकात्मक पुतले को चौराहे पर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आग के हवाले कर दिया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता पूर्व विधायक भगवान पाठक, हरी भगवान चौबे, डॉक्टर उमेश चंद, अरविंद राय, मानिकचंद, गणेश सोनी, प्रयाग चौहान, गोवर्धन मधुकर, डब्लू गुप्ता, शुभम सोनी, भिखारी लाल पटवा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments