दवाओं का भाव और बहुत सी खामियां मिली संयुक्त निदेशक के औचक निरीक्षण में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की लगाई क्लास

बलिया। संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डा० एके राय ने गुरूवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और चिकित्सकों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने इमरजेंसी, वार्ड, दवा स्टोर व दवा वितरण केंद्र का सूक्ष्मता से जांच पड़ताल किया। कमियों को सुधारने का जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान डाक्टरों व कर्मचारियों में हड़कम्प मचा रहा।
डा. राय ने इमरजेंसी का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने दवाओं के बावत जानकारी लिया। मरीजों का भी हालचाल जाना। आवश्यक दवाओं के रखरखाव आदि पर जरूरी टिप्स दिए। उन्होंने डाक्टरों व कर्मचारियों से कहा कि ड्रेस कोड का सख्ती से पालन किया जाय। कोई भी डाक्टर या कर्मचारी बिना ड्रेस का नहीं होना चाहिए। सरकारी ड्रेस पहन कर ही ड्यूटी को जाना चाहिए। अन्यथा की स्थिति में संबंधित के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। इसी प्रकार संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य ने मेडिकल वार्ड, दवा स्टोर व दवा वितरण केंद्र का निरीक्षण किया। मेडिकल वार्ड में जांच के दौरान डा० राय ने सीनियर नर्स  को बिना ड्रेस् देख आक्रोशित हो गये। उन्होंने नर्स को ड्रेस के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया

Post a Comment

0 Comments