कुंंभ यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में मदद कर रेल पुलिस ने कमाया यश


बलिया। हिंदुओं की आस्था के प्रतीक कुम्भ मेला को लेकर रोजाना जनपद से सैकड़ों यात्रियों की रवानगी हो रही है। इसके साथ ही मौनी अमावस्या के विशेष गंगा स्नान को लेकर शनिवार को हज़ारों यात्रियों का रेलवे स्टेशन पर रेला लगा रहा। यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में भी भीड़ के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा, लेकिन यात्रियों की समस्या को देखकर आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने अपना फर्ज निभाया। जवानों ने यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में मदद करते हुए कुछ यात्रियों को दूसरी ट्रेन में शिफ्ट किया।
ज्ञातव्य है कि यूं तो कुम्भ मेला में जनपद से सैकड़ों श्रद्धालुओं का जत्था रोजाना ट्रेनों के माध्यम से इलाहाबाद और प्रयाग के लिए रवाना हो रहा है, लेकिन मौनी अमावस्या पर विशेष स्नाना के लिए शनिवार को स्टेशन पर व्यापक भीड़ रही। इसीबीच प्लेटफार्म पर पहुंची सारनाथ ट्रेन में भीड़ के कारण चढ़ने में यात्रियों की काफी फजीहत हुई। सबसे ज्यादा समस्या महिला यात्रियों को हुई। यात्रियों की समस्या देखते हुए आरपीएफ प्रभारी अमित राय एवं जीआरपी प्रभारी रामकृष्ण मिश्र के नेतृत्व में जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने तत्काल मोर्चा संभाल लिया और अपना फर्ज निभाते हुए महिलाओं और यात्रियों को ट्रेन में बैठने में मदद की। भीड़ का आलम यह रहा कि कई यात्री ट्रेन पकड़ने से वंचित रह गए, जिन्हें जवानों ने दूसरी ट्रेन से गंतव्य के लिए रवाना किया। आरपीएफ और जीआरपी के इस कार्य की यात्रियों ने जमकर प्रशंशा की। --रेलवे स्टेशन से राजू दुबे की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments