बैरिया (बलिया)। छात्र संघ को विद्यालय व छात्रों के हित मेंं काम करना चाहिए। यह इकलौता संगठन हैं जिसने एक से बढ़कर एक नेता देश को दिया है। उक्त उदगार राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के है जो श्री सुदिष्ट बाबा पी जी कालेज में रविवार को छात्रसंघ के उद्घाटन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने ने कहा की जब भी कोई सत्ता बेलगाम हुई हैं , छात्र नेताओंं ने बढ़ चढ़कर उस के विरुद्ध आंदोलन को धार दिया है। वे जाति --पात से ऊपर उठकर सबके हित मेंं काम करते रहे हैं। यह क्रम आगे भी चलते रहना चाहिए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सुभाष यादव ने कहा की छात्र नेताओं के कंधों पर देश के भविष्य की जिम्मेदारी होती है। देश की राजनीति में हमेशा से उनकी भागीदारी रही तथा आगे भी उनकी अहम भूमिका रहने वाली हैं। इससे पहले छात्रसंघ अध्यक्ष पिंटू कुमार मौर्य ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम में पहुंचे लोंगो के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के अंत मे पुलमावा हमले में शहीद हुवे सी आर पी एफ़ के जवानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रधांजलि दी गई। मुख्य रूप कार्यवाहक प्राचार्य प्रकाश चंद त्रिपाठी, अरविंद सिंह सेंगर, प्रदीप गुप्ता, लालू यादव, धनंजय सिंह, अजय सिंह, पप्पू सिंह, रवि मौर्य, अंकित यादव, मुकेश यादव, गजेन्द्र मौर्य, सुनील सिंह पपू, राणा कुणाल सिंह, सुधीर मौर्य, अशोक शेखर, अमित कुमार शर्मा, राजप्रताप यादव, निर्भय सिंह गहलौत, निर्भय नारायण सिंह, भवानी सिंह, आत्मा पासवान, अवधेश वर्मा, सन्देश बर्मा आदि ने अपना अपना विचार ब्यक्त किया।--बैरिया से सुधीर सिंह की रिपोर्ट
0 Comments