नगरा(बलिया,)। शहीद के पार्थिव शरीर के नगरा के रास्ते देवरिया जाते समय श्रद्धान्जलि देने के लिए क्षेत्रीय नागरिकोंं की भीड उमड़ पड़ी। आक्रोशित लोगोंं ने शहीद को अश्रुपुरित श्रद्धान्जली दी। लोगोंं मेंं गुस्सा इतना जबरदस्त था कि वीर शहीद अमर रहे, पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिन्दुस्तान जिन्दाबाद गगनभेदी नारा लगाते रहेथे। देवरिया जिले के शहीद विजय कुमार मौर्या के पार्थिव शरीर के इसी रास्ते जाने की सूचना जैसे ही क्षेत्रिय लोगोंं को मिली हुजुम उमड़ पड़। शहीद को फुल मालाओं से गडवार मोड से लगायत बेल्थरा रोड मार्ग के स्टैण्ड के पास तक दौड दौड कर तीन किमी श्रद्धान्जली अर्पित की। इसमे अनिल सिंह प्रमुख, निर्भय प्रकाश पूर्व प्रमुख, शफीक अहमद, रिजवान भाई, उमेश पाण्डेय, देवनारायण प्रजापति देवा भाई, इंद्रदेव राम,जुबैर अहमद, मनोज कुमार, रामेश्वर छागर, रामजी, अशोककुमार आदि रहे। --नगरा से ओम प्रकाश वर्मा की रिपोर्ट
0 Comments