मानसिक और शारीरिक विकास होता है खेल से--- सर्व देव सिंह यादव

बलिया। वार्षिक खेल कूद समारोह 2019 का आयोजन हाली पथ कॉन्वेंट स्कूल सिंहपुर  में मानाया गया।जिसमें मुख्यअतिथि सर्वदेव सिंह याद जिला खेल अधिकारी  एवं विशिस्ट अतिथि डॉ० जियाउल होदा जिला महमारी रोग अधिकारी एवं डॉ० अफताब आलम प्रवक्ता ,ग्राम प्रधान कन्हैया यादव  ,ग्राम प्रधान हरीश भाई नरही मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने दीप  प्रज्वलितकर एवं फिता कट के शुभ आरंभ किया। जिसमे विद्यालय द्वारा  खो  -खो  ,कबड्डी ,रेस आदि खेलोंं का आयोजन किया गया । जिसमें छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया । जिसके मुख्य अतिथि ने बताया कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक दोनों विकास  होता है , तथा खो -खो में लक्ष्मी बाई प्रथम ,कबड्डी में कल्लाम हाउस प्रथम आए जिनको जिला क्रीड़ा अधिकारी ने शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। जिसके ग्रुप लीडर रितु गुप्ता,नीतू सिंह,अब्दुल कादिर , धनंजय गुप्ता  रहे। डॉ० परवेज अंसारी   प्रबंधक ने  सबका आभार प्रकट किया।

Post a Comment

0 Comments