श्रद्धा पूर्वक मनाई गई संत शिरोमणि रविदास जयंती

गड़वार( बलिया)।- क्षेत्र में रविदास जयंती श्रद्धा के साथ मनाई गई।कस्बा,त्रिकालपुर,सरयां, चाँदपुर,महाकरपुर, नरायनापाली,बड़सरी, नवादा आदि जगहों पर पूजन अर्चन किया गया।स्थानीय थाना चौराहा पर स्थित रविदास मंदिर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूजन सादगीपूर्ण वातावरण में मनायी गयी।पुजारी सीताराम ने विधिवत हवन पूजन कराया तथा भजन का कार्यक्रम आयोजित रहा।इस अवसर पर भंडारा का आयोजन रहा ,जिसमेंं लोगोंं ने प्रसाद ग्रहण किया।इसमेंं ददन राम,वीरेंद्र राम ,धनेश्वर राम,मास्टर रामलाल,अनिल कुमार,छोटेलाल, सुशील कुमार,विजयशंकर आदि की सहभागिता रही। गड़वार से सुनील कुमार एडवोकेट की रिपोर्ट, इस अवसर पर ग्रामीण युवकों ने बरवां चट्टी पर
युवकों ने जुलूस निकालकर आतंकवाद का पुतला दहन किया 

Post a Comment

0 Comments