बैरिया( बलिया)। स्थानीय नरहरि बाबा इंटर कालेज के केंद्र व्यवस्थापक बिक्रमा सिंह ने एक लिखित बयान में कहा हैं कि उनके ऊपर गलत तथ्य के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया हैं। उनका कहना हैं की बोर्ड द्वारा अगर किसी छात्र का प्रवेश पत्र निर्गत हैं तो उसे परीक्षा देने से मैं कैसे रोक सकता हूं। उन्होंने नागरिक शास्त्र की परीक्षा में नकल सामग्री का इस्तेमाल कर रही छात्रा को नोडल अधिकारी द्वारा अपनी मौजूदगी में गहन चेकिंग कराकर उसको रिस्टीकेट किये जाने तथा कार्यवाही करने को गलत बताया कहा की किसी छात्रा को अगर महिला गार्ड जांच करना चाहती हैं तो उसे वे अलग कमरे में जांच कर सकती हैं उनकी मौजूदगी में इस प्रकार से जांच करना गलत था। उन्होंने कहा की मेरे ऊपर गलत तरीके से बगैर किसी गलती के मुकदमा दर्ज कराया गया। मैने लिखित रूप से जिला विद्यालय निरीक्षक से बार बार महिला कक्ष निरीक्षक की मांग किया हैं परंतु उन्होंने नहीं भेजा। लड़कियों के परीक्षा कक्ष में भला कोई पुरूष गार्ड गहन जांच कैसे कर सकता हैं। उन्होंने फर्जी मुकदमे को वापस लेने की मांग उच्चाधिकारियों से किया हैं। बैरिया से सुधीर सिंह की रिपोर्ट
0 Comments