बलिया। सुखपुरा थाना पुलिस ने भोजपुर पुलिया के पास से मुठभेड़ के दौरान अन्तर्जनपदीय गिरोह के लुटेरे को लूट के माल और असलहे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अंधेरे का फायदा उठाकर सजे तीन साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहे।
ज्ञातव्य है कि हथियार बंद चार बदमाशों ने विगत 31 दिसम्बर 2018 को जीराबस्ती डिलिवरी प्राइवेट लिमिटेड शाखा में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के खुलासे को लेकर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ के निर्देश पर पुलिस जगह - जगह दबिश दे रही थी। इसीबीच सुखपुरा थाना प्रभारी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि लूट के कुछ आरोपी भोजपुर पुलिया के समीप योजना बना रहे है। सूचना पाते ही पुलिस हरकत में आ गई और मौके पर नाकाबन्दी कर दी। इसीबीच अंधेरे में चार लोग संदिग्ध परिस्थितियों में आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने टार्च की रोशनी में उक्त लुटेरों की पहचान करते हुए रुकने का इशारा किया, जिसपर लुटेरों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचाते हुए सुनील यादव पुत्र रामजन्म यादव निवासी कोल जखनिया थाना भुड़कुड़ा जिला गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया। उसके तीन साथी अंधेरे का लाभ लेकर पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गए। तलाशी के दौरान उक्त लुटेरे के पास से लूट का 20 हज़ार रुपये और एक पिस्टल के साथ एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया। पूछताछ में आरोपी ने जीराबस्ती में हुई लूट की वारदात को कबूल करते हुए अपने साथियों के साथ मिलकर विभिन्न जनपदों में लूट करने का गुनाह कबूल किया। पुलिस के अनुसार उक्त आरोपी पर सुखपुरा थाना सहित विभिन्न जनपदों में कई मामले दर्ज है। पुलिस अधीक्षक ने उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस टीम को 15 हज़ार का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।
0 Comments