बागी धरती पर थमने का नाम नहीं ले रहा आतंकी हमले पर गुस्सा

बाँसडीह(बलिया)।जम्मू के  पुलवामा में  आतंकियों द्वारा किए गए हमले के विरोध में सप्त ऋषि यों की धरती बांसडीह तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी आक्रोष थमने का नाम नहीं ले रहा है इसका असर कस्बा से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी साफ नजर आ रहा है शहीदों के सम्मान में जहां आज पूरा देश राष्ट्रीय शोक मना रहा है वही कस्बा और देहात में भी शोक के दौरान बाजार बंद एवं श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है लोगों ने विभिन्न तरीकों से पाकिस्तान के खिलाफ अपना विरोध एवं गुस्सा प्रदर्शित कर रहे हैं इस दौरान जहां कई जगह पाक सरकार के पुतले फुके जा रहे हैं वहीं पाकिस्तान सरकार की शव यात्रा भी निकाली गई इसी क्रम में बांसडीह तहसील क्षेत्र के आदर खेल के मैदान पर सेना की तैयारी कर रहे युवाओं ने वीर शहीदों  की याद में  2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की उसके बाद कैंडल जलाकर  विरोध प्रदर्शित किया। तथा कहां की पाकिस्तान की करता पूर्ण रवैया की घोर निंदा करते हैं और भारत सरकार चाहे तो हम लोग पाकिस्तान के खिलाफ सीमा रेखा पर लड़ने के लिए तैयार हैं और पाकिस्तान को उसके घर में घुस कर मारेंगे इस
 मौके पर उपेंद्र, पप्पू ,साहिल ,अकाश, नीरज ,धीरज, बुआ,ज्योति ,मंत्री ,विपुल ,रोहित, राहुल, रवि ,पवन, तुलसी ,राहुल ,अंकित, मुन्ना, अतुल धर्मेंद्र राकेश, रामदेव, सूबेदार तथा सैकड़ों की संख्या में नन्हे मुन्ने बच्चे उपस्थित रहे। इसी क्रम में ग्राम केवरा मैं युवा कांग्रेस नेता श्रीप्रकाश मिश्र के नेतृत्व में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन किया गया तथा पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए गए इस मौके पर अजीत मिश्रा मुन्ना पासवान मंटु राजभर आदि लोग उपस्थित रहे।--- बांंसडीह से सुनील कुमार वर्मा की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments