एयर स्ट्राइक के लिए भारतीय सेना को जगह जगह दी गई बधाई

नगरा(बलिया)।पुलवामा हमले से शोक और पाक के प्रति आक्रोश के बाद एयर स्ट्राइक ने क्षेत्र के लोगों को जश्न से लबरेज कर दिया है। मंगलवार की सुबह सोशल मीडिया और टेलीविजन पर जैसे ही खबर आई कि भारतीय लड़ाकू विमानोंं ंंने पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर बम गिराया हैं ,तो लोग खुशी से झूम उठे। इस एयर स्ट्राइक से पूर्व सैनिकों का भी सीना चौड़ा हो गया है। पूर्व सैनिक संगठन के मंत्री राम कैलाश सिंह ने कहा कि जैसे को तैसा। इस अटैक से सीना चौड़ा हो गया है।सेना को पाकिस्तान के खिलाफ इससे भी बड़ी कार्यवाही करनी चाहिए ,तभी शहीदों के परिजनों को तसल्ली मिलेगी। रामायण ठाकुर, जयप्रकाश जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने भारतीयों को गौराविन्त  कर दिया है। जोश में यह भी कहा कि भारत को चाहिए कि लगे हाथ इस्लामाबाद पर भी एयर अटैक कर पाकिस्तान को अपनी औकात में रहने की चेतावनी दे  देंं।सामाजिक कार्यकर्ता सन्तोष द्विवेदी ने भारतीय सेना को बधाई देते हुये कहा कि अब पाक के दुर्दिन आने शुरू हो गये हैं। अभी तो यह झांकी है ,पूरी लड़ाई अभी बाकी है ,सेना के साहस को भी सलाम कहा ।एडवोकेट शफीक अहमद नेआतंक के खिलाफ कार्रवाई को भारतीय सेना के शौर्य की  सराहना की।शिक्षक अवधेश सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने बड़ी कार्रवाई की पाक को चेतावनी दी थी। भारत के कदम ठहरने वाले नहीं हैं। भारत-- पाक की धरती पर मांद में धकेलने का काम शुरू कर दिया है।भाजपा के डीएन प्रजापति ने कहा कि आज हमारी सेनाओं ने अपनी साहसिक करवाई से हमें गौरान्वित होने का सुनहरा मौका दिया है। नगरा से ओम प्रकाश वर्मा की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments