रामगढ़(बलिया) । पूर्ति निरीक्षक (बैरिया) संजीव कुमार ने बुधवार को खुली बैठक कर ग्राम सभा गोपालपुर के अन्तर्गत संचालित कोटे की दुकान के विरुद्ध मिली शिकायत पर कार्डधारकों का बयान दर्ज किया। इस बीच अधिकतर कार्डधारकों ने अधिकारी से अनियमिता की शिकायत की, वहीं कुछ ने पक्ष मे बयान दिया। पिछले दिनों दर्जनों कार्डधारकों ने कोटेदार के विरुध अनियमितता का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी व बैरिया एसडीएम से कोटेदार के खिलाफ अनियमिता की शिकायत की थी जिसके सापेक्ष बुधवार को कार्डधारकों के बयान दर्ज किये गये। इस मौके पर पंकज तिवारी,मुन्ना तिवारी, सतेंद्र तिवारी, भृगुदयाल, सुदर्शन राम, रामसहुन तिवारी, भरत यादव, छीतेस्वर प्रसाद आदि थे। रामगढ़ से अनिल सिंह की रिपोर्ट
0 Comments