ट्रक की चपेट में आने से दुकानदार की मौत ग्रामीणों ने लगाया जान


बलिया। नगर के गड़वार रोड स्थित कटहल नाला पुल के समीप तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना पाते ही कई थाने की पुलिस दल- बल समेत मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझाने का प्रयास किया, किन्तु ग्रामीण नो एंट्री के वक्त शहर में घुसे ट्रक को लेकर पुलिस के खिलाफ आक्रोशित होने के साथ ही पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा की मांग पर अड़े रहे। करीब एक घण्टे बाद एसडीएम ने मौके पर पहुँचकर मुख्यमंत्री राहत कोष से पीड़ित परिवार को पांच लाख का मुआवजा तथा एक स्पीड ब्रेकर बनाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ।  ज्ञातव्य है कि परमन्दापुर निवासी शहजाद (17) पुत्र टुनटुन कमाल की गड़वार रोड पर कपड़े की दुकान है। वह दोपहर में पैदल ही अपनी दुकान पर जा रहा था, इसीबीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।  घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। उधर दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगी, किन्तु ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, जिसे पुलिस ने समझाकर शांत कराते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया। शव के हटते ही ग्रामीण एक बार फिर आक्रोशित हो उठे और मौके पर जाम लगा दिया, जो प्रशासन द्वारा मुआवजा की घोषणा होने के बाद हटाया गया। इस दौरान करीब दो घंटे तक गड़वार रोड पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा।

Post a Comment

0 Comments