बैरिया (बलिया )। निकटवर्ती क्षेत्र के बकुल्हा रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात किसी ट्रेन से गिरकर एक अधेड़ की मौत हो गयी । सुबह शौच करने जा रहे ग्रामीणों ने देखा तो स्टेशन अधीक्षक को सूचित किया ।तब स्टेशन अधीक्षक के सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए बलिया भेज दिया ।उधर शव की सूचना आग की तरह क्षेत्र में फैल गयी जिससे आसपास लोग शव को देखने वालों की भीड़ एकत्रित हो गयी तब ग्रामीणों ने शव की पहचान अर्जुन यादव 43 वर्ष निवासी बकुल्हा के रूप में की । बताया कि अर्जुन किसी काम से आसनसोल गए हुए थे आते वक्त रविवार की रात ट्रेन से उतरते समय ट्रेन की चपेट में आ गए है ।परिवार में सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बैरिया से सुधीर सिंह की रिपोर्ट
0 Comments