बागी धरती का आक्रोश शहादत को लेकर थमने का नाम नहीं ले रहा है

बलिया। जम्मू के पुलवामा में आतंकियों द्वारा किये गए हमले के विरोध में बागी धरती का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसका असर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी साफ नजर आ रहा है। शहीदों के सम्मान में जहां आज पूरा देश राष्ट्रीय शोक मना रहा है, वहीं शहर और देहात में भी शोक के दौरान बाज़ार बंद रहा। लोगों ने विभिन्न तरीकों से पाकिस्तान के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शित किया। इस दौरान जहां कई जगह पाक सरकार के पुतले फूंके गए, वहीं पाकिस्तान सरकार की शवयात्रा भी निकाली गई। शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने वालों का भी कोई मुकाबला नहीं था। हर कोई किसी न किसी तरीके से नम आंखों से शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देता रहा। सामाजिक कार्यकर्ता रिपुंजय रमण पाठक रानू के नेतृत्व में सुबह से ही युवाओं और व्यापारियों ने शहर की सभी दुकानें बंद कराई। ---ब्यूरो प्रमुख

व्यापारियों से अपील करते हुए युवाओं ने राष्ट्रीय शोक में एक दिन के लिए दुकानें बंद रखने का आग्रह किया। युवाओं के आग्रह और देश मे फैले शोक का असर शहर के चौक क्षेत्र में देखने को मिला। यहां कुछ व्यापारियों ने अपने आप दुकानों पर ताले लगा लिए तो कुछ ने युवाओं की अपील के बाद अपना राष्ट्रधर्म निभाते हुए अपनी दुकानों के शटर बंद कर दिए। राष्ट्रीय शोक में हुई बंदी का जिले में व्यापक असर देखने को मिला। युवाओं ने शहर के चौक क्षेत्र से होते हुए आर्यसमाज रोड, विजय सिनेमा रोड, सुतरी पट्टी, मीना बाजार, लोहापट्टी, गुदरी बाज़ार, चमन सिंह बाग रोड आदि क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से दुकानों को बंद कराया।इसीक्रम में जिला एवं नगर स्वर्णकार संघ के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष घनश्याम दास जौहरी के नेतृत्व में सर्राफा मार्केट की सभी दुकानें बंद कराते हुए व्यापारियों से राष्ट्रीय शोक में एक दिन के लिए दुकानें बंद रखने की अपील की। स्वर्ण व्यापारियों ने नगर के लक्ष्मी मार्केट, गणेश मार्केट के साथ ही पूरा सराफा मार्केट बंद कराया। इसके बाद व्यापारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलवामा हमले में मारे गए वीर शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अध्यक्ष घनश्याम दास जौहरी के साथ राधेश्याम सर्राफ, अजय सोनी, विनोद सोनी, विनीत सोनी, विनीत वर्मा, विवेक वर्मा, गोपाल, आशू सोनी, राजू सोनी, संजय वर्मा, राकेश वर्मा, पप्पू वर्मा, पुरुषोत्तम दास आदि व्यापारी मौजूद रहे। इसीक्रम में आक्रोशित लोगों ने समाजसेवी सुनील सिंह के नेतृत्व में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान व आतंकवादी हाफिज सईद की शवयात्रा निकाली। मिड्ढी चौराहा से निकाली गई शवयात्रा पुलिस लाईन, कलेक्ट्रेट परिसर, टीडी कालेज चौराहा होते हुए वापस मिड्ढी चौराहे पर लौटी, जहां शवयात्रा का अंतिम संस्कार कर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान लोगों ने भारत के प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री से गुहार लगाई कि इस आतंकी हमले का जवाब जल्द से जल्द दिया जाय। लोगों का कहना है कि जहां पाकिस्तान ने हमारे 40 सैनिक मारे, उसके बदले में 400 पाकिस्तानी सैनिकों को मारकर ही देश का प्रतिशोध पूरा होगा। इस मौके पर संतोष, रघुनाथ सिंह, सौरभ, राजशेखर सिंह, रितु, वेदप्रकाश , अनीश मिश्रा,  प्रशान्तशेखर,  विक्रम प्रताप सिहं ठाकुर, पकंज, पीयूष आदि युवा शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments