नगरा,बलिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के मालीपुर विशुनपुरा नहर मार्ग स्थित छितौना गांव के समीप गत रातआभूषण व्यँवसायी से हुई छिनैती व सिसवार चट्टी पर परीक्षार्थी को मारी गई गोली दोनों घटनाओं में पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया है ।उसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई ।हालांकि दोनों घटनाओं में पुलिस के हाथ अभी तक कोई अप
सफलता नहींं मिली।थाना क्षेत्र में दो लूट एवं दो गोली की घटनाओं से क्षेत्रीय जन दहशत में है।घटना के बारे में उभाव थाना क्षेत्र के बेल्थरारोड निवासी जितेंद्र सोनी की नगरा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा चट्टी पर आभूषण की दुकान है।सोमवार को सायंकाल जितेंद्र अपनी दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे कि छितौना गांव के पास नहर पर बाइक सवार दो बदमाश असलहे के बल पर बाइक और मोबाइल छीन लिया।बाइक की डिक्की में 13 हजार नगद व 12 ग्राम सोने का आभूषण था।दूसरी घटना नगरा रसड़ा मार्ग पर सिसवार चट्टी पर हुई, जहाँ चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर निवासी गणेश प्रजापति 10 वी का परीक्षार्थी है सोमवार की सायंकाल पालचंद्रहा गांव स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा कक्ष देने गया था, वहाँ से सायंकाल बाइक से रसड़ा स्थित अपनी मौसी के घर वापस जा रहा था कि सिसवार चट्टी पर अज्ञात बदमाशों ने उसपर भी गोली चला दी।गोली परीक्षार्थी के दाहिने पैर में जा लगी।गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़ कर इकटःठा हो गयेऔर पुलिस को घटना की सूचना दिया।घायल परीक्षार्थी को पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। ले आई, जहाँ चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल रेफर करदिया।दोनों पीड़ित जितेंद्र व गणेश की तहरीर पर पुलिस ने लूट व हत्या के प्रयास का मुकदमा देर रात दर्ज कर लिया है। परंतु अभी तक थाना पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। नगरा से ओम प्रकाश वर्मा की रिपोर्ट
सफलता नहींं मिली।थाना क्षेत्र में दो लूट एवं दो गोली की घटनाओं से क्षेत्रीय जन दहशत में है।घटना के बारे में उभाव थाना क्षेत्र के बेल्थरारोड निवासी जितेंद्र सोनी की नगरा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा चट्टी पर आभूषण की दुकान है।सोमवार को सायंकाल जितेंद्र अपनी दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे कि छितौना गांव के पास नहर पर बाइक सवार दो बदमाश असलहे के बल पर बाइक और मोबाइल छीन लिया।बाइक की डिक्की में 13 हजार नगद व 12 ग्राम सोने का आभूषण था।दूसरी घटना नगरा रसड़ा मार्ग पर सिसवार चट्टी पर हुई, जहाँ चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर निवासी गणेश प्रजापति 10 वी का परीक्षार्थी है सोमवार की सायंकाल पालचंद्रहा गांव स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा कक्ष देने गया था, वहाँ से सायंकाल बाइक से रसड़ा स्थित अपनी मौसी के घर वापस जा रहा था कि सिसवार चट्टी पर अज्ञात बदमाशों ने उसपर भी गोली चला दी।गोली परीक्षार्थी के दाहिने पैर में जा लगी।गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़ कर इकटःठा हो गयेऔर पुलिस को घटना की सूचना दिया।घायल परीक्षार्थी को पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। ले आई, जहाँ चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल रेफर करदिया।दोनों पीड़ित जितेंद्र व गणेश की तहरीर पर पुलिस ने लूट व हत्या के प्रयास का मुकदमा देर रात दर्ज कर लिया है। परंतु अभी तक थाना पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। नगरा से ओम प्रकाश वर्मा की रिपोर्ट
0 Comments