घोसी(मऊ)।शुक्रवार की देर सायं सङक हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी,जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए।मऊ नगर के हलीमा हास्पीटल के पास ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया।जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी।।जबकि घोसी थाना क्षेत्र के मझवारा रोड के पास शुक्रवार की शाम एक अनियंत्रित बोलेरो के चालक ने नगर के कई स्थानों पर दुर्घटना करते हुए कई लोगों को घायल करते हुए स्वयं को भी घायल कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम लगभग 6 बजे मऊ की तरफ से आ रही बोलेरो (UP 81AA 5322) ने घोसी नगर के मझवारा मोड़ पर करीमुद्दीनपुर निवासी अमीर हम्ज़ा(22वर्ष) पुत्र शकील अहमद को टक्कर मार कर घायल करते हुए यहिया मार्केट के पास क्षेत्र के मसीना निवासी हामिद(28वर्ष) पुत्र सरफुद्दीन को भी टक्कर मार कर घायल कर दिया।इसके बाद किसान सहकारी चीनी मिल के निकट धरौली मोड़ के पास जमालपुर विक्कमपुर निवासी काशी(28वर्ष) पुत्र रामधारी को भी टक्कर मारते हुए एक पेड़ से टकरा गई।जिसमें गाड़ी चालक नितीश सिंह(22वर्ष) पुत्र प्रभुनाथ निवासी मादी सिपाह भी गम्भीर रूप से घायल हो गया।सूचना मिलते ही प्रभारी कोतवाल ब्रह्मदीन पाण्डेय मय हमराहियों सहित मौके पर पहुंचे और घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया। दुर्घटना में घायल जमालपुर विक्कमपुर निवासी काशी पुत्र रामधारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी से देखकर अपनी मोटरसाइकिल से लौट रहे उसी गांव के वीरेंद्र एवं रामप्रीत को घोसी स्टेट बैंक की सिटी ब्रांच के निकट एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें वीरेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गयी एवं रामप्रीत गम्भीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय लोगों की मदद से रामप्रीत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईलाज के लिये भेजवाया गया।दुर्घटना भरी इस काली शाम से पूरे नगर का माहौल गमगीन है और कोतवाली से लेकर अस्पताल तक परिजनों व शुभचिंतकों की भीड़ लगी हुई है। ----मऊ से ऋषिकेश पांडेय की रिपोर्ट
0 Comments