बलिया। बसन्त पंचमी के मद्देनजर जीआरपी ने नगर के मॉडल स्टेशन पर सघन चैंकिग अभियान चलाया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र के नेतृत्व में जीआरपी टीम ने विभिन्न ट्रेनों के साथ ही तीनों प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया और प्रतीक्षालय में यात्रियों के सामान की सघन जांच की। जीआरपी प्रभारी श्री मिश्र ने बताया कि जीआरपी का प्रयास है कि स्टेशन पर किसी यात्री के साथ चोरी- छिनैती और जहरखुरानी के साथ कोई अन्य अप्रिय घटना न हो। इसके लिए जीआरपी के जवान हर समय यात्रियों की सेवा में मुस्तैद रहेंगे। उन्होंने माइक द्वारा घोषणा करते हुए यात्रियों को अपने सामान के प्रति सजग रहने की सलाह देते हुए लोगों को रेल नियमों की जानकारी दी। राजू दुबे की रिपोर्ट
0 Comments