रामगढ़ (बलिया) । हल्दी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलहरी अन्तर्गत गरया गांव निवासी राहुल कुमार मिश्र 25 पुत्र रत्न मिश्र की रविवार की भोर में कोलकत्ता से सियालदह एक्सप्रेस से घर वाफस आते समय मांंझी पुल से पहले ट्रेन से गिरकर मृत्यु हो गई । परिजनों को जीआरपी ने मृतक के पास से मिले आधारकार्ड के आधार पर वार्टसप द्वारा फोन पर सूचना दिया कि आप राहुल के परिवार से बोल रहे हैं तो आपको सूचना देना है कि उसकी रेल से गिर जाने के कारण उसकी मौत हो गई है ।खबर पाकर परिजन घटना स्थल पर पंहुचे ,और घर परिवार में मचा कोहराम मच गया,लोंंगोंं का रोते --रोते हुआ बुरा हाल हो गया।मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और उस पर परिवार निरभर था,लेकिन उसनेअभी तक शादी नहीं की थी ।-- रामगढ़ से अनिल सिंह की रिपोर्ट
0 Comments