राष्ट्रीय युवा चेतना द्वारा पूर्व पीएम चंद्रशेखर को भारत रत्न दिए जाने का बीसीडीए ने किया समर्थन

बलिया की माटी के लाल युवा तुर्क  नेता प्रथम समाजवादी प्रधानमंत्री रहे स्व० चन्द्रशेखर जी को मरणोपरान्त भारतरत्न की माँग को लेकर युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक  के कलक्ट्रेट परीसर मेंं एक दिवसीय धरना का समर्थन करते हुए  बर्लिया केमिस्ट एंड  ड्रगगिफ्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद सिंह  एवं  वरिष्ठ  सदस्य  मनोज कुमार श्रीवास्तव  सहित  अन्य लोग भी  वहां मौजूद रहे  और  पूर्व प्रधानमंत्री  चंद्रशेखर को  भारत रत्न  दिए जाने  की मांग  करने वालों में  साम्मिलित हुए। प्रधानमंत्री को भारत रत्न की उपाधि जय जाने को लेकर कई राजनीतिक और सामाजिक संगठन के साथ साथ स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी इस अवसर पर पहुंचकर राष्ट्रीय युवा चेतना के संयोजक का समर्थन किया।

Post a Comment

0 Comments