बलिया। उपजिलाधिकारी बांसडीह एवं उपजिलाधिकारी बेल्थरा और अधिवक्ताओं के बीच विगत एक सप्ताह से चला आ रहा मनमुटाव जिलाधिकारी की पहल पर समाप्त हो गया। इस संदर्भ में कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं की बैठक के दौरान जिलाधिकारी की सार्थक पहल पर अधिवक्ताओं की सभी मांगे एसडीएम बांसडीह और बेल्थरा ने मान ली। जहां एक ओर प्रशासनिक अधिकारियों ने अधिवक्ताओं का सम्मान करने का आश्वासन दिया, वहीं अधिवक्ताओं ने भरोसा दिया कि उनके द्वारा अब कोई गतिरोध पैदा नहीं किया जाएगा। बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह, रमेश पाण्डेय, ओमप्रकाश दुबे, हरिमोहन श्रीवास्तव, विष्णु उपाध्याय, सुनील श्रीवास्तव, राकेश यादव, रमाकांत यादव, लक्ष्मण वर्मा, मुकेश सिंह, कृष्णकांत श्रीवास्तव, अमित गुप्ता, राजू ओझा, अविनाश लाल, अनिल मेहता, अनिल पाण्डेय आदि अधिवक्ता मौजूद रहे। --ब्यूरो प्रमुख
0 Comments