रुद्र महायज्ञ की निकली शोभायात्रा श्रद्धालुओं का रेला

बैरिया( बलिया)।स्थानीय थाना क्षेत्र के बाबा धाम शुभनथही में महाशिवरात्रि  के पावन पर्व पर महारुद्र यज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा के साथ शुरू हुई। यह यज्ञ 27 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा। यज्ञ में उ0प्र0 बिहार सहित अन्य प्रान्तों के आचार्य विद्वान व कथा वाचक गण भी मौजूद रहेंगे। महारुद्र यज्ञ मंदिर के व्यवस्थापक ध्रुव जी महाराज के देख रेख में सम्पन्न होगा।कलश यात्रा में तारकेश्वर मिश्र,बुद्धि सागर जी अशोक मिश्र, आनन्द मिश्र, कौशल मिश्र, पुनू मिश्र,सहित काफी संख्या में नर नारी मौजूद रहे। बैरिया से सुधीर सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments