रामगढ़ (बलिया) बाइक चोरी की मुकदमा दर्ज कराने के लिये पिछले दस दिनों से पीड़ित सम्बंधित थाने का चक्कर लगा रहे है । बावजूद मुकदमा दर्ज करने के पीड़ितों को पड़ताल किये जाने का हवाला देकर दौड़ाया जा रहा है।प्राप्त सुचना के अनुसार बताया जाता है कि रेवती थाना क्षेत्र के पियरौंटा निवासी कुंजबिहारी सिंह के घर 27 जनवरी को बरात आयी थी। आधी रात के वक्त दरवाजे पर खड़ी श्रीमती दामिनी सिंह की बाइक (UP-60AA 3833) चोरी हो गयी। पीड़ित अगले दिन रेवती थाने मे बाइक चोरी होने की तहरीर दिये। बताया गया कि पड़ताल के बाद मुकदमा दर्ज किया जायेगा। उस वक्त से पीड़ित रोज थाने पहुंचते है । बावजूद अबतक मुकदमा दर्ज नही हुआ। ----रामगढ़ से अनिल सिंह की रिपोर्ट
0 Comments