बलिया। गैस कनेक्शन राशन कार्ड बैंकिंग सेवा सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज हो चुके हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए आधार ,पैन आयुष्मान कार्ड जरूरी कर दिए जाने से जिले में इन कार्डों को बनवाने के लिए आम लोग लूटे जा रहे हैं। योजनाओं का लाभ पाने के लिए हर व्यक्ति इन कार्डों को बनवाना चाहता है ,जिसका लाभ जन सुविधा केंद्र सहित अन्य सरकारी दफ्तर के लोग बखूबी उठा रहे हैं। निर्धारित राशि की एवज में मनमाना धन वसूला जा रहा है ।जिसकी शिकायत आम हो गई है किंतु कार्यवाही ना होने से इस तरह की लूट बदस्तूर जारी है। गौरतलब है कि सरकार ने अपनी कई योजनाओं को आधार ,पहचान कार्ड से संबद्ध कर दिया है, इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग इन कार्डों को बनाने से आज भी वंचित है ।आधार कार्ड बनाने के दौरान लोगों के अवैध रूप से पैसा मांगने की शिकायत किए जाने के बाद भी अधिकारियों द्वारा वसूली रोके जाने कि शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया ।प्रशासनिक सुस्ती के चलते आधार कार्ड बनाने के लिए अवैध वसूली का क्रम आज भी जारी है जबकि शासकीय योजनाओं का लाभ पाने के लिएपंजीयन कराने या अन्य कार्यों के लिए पेन ,आधार ,आयुष्मान कार्ड दस्तावेज को अनिवार्य बनाया जा चुका है, इस कारण हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास मौजूद हो। शहर हो या कस्बा इनसे मुख्य संचालकों द्वारा कार्ड बनवाने के लिए लोगों की भीड़ ऐसे केंन्दो पर लगी रहती है जिसका उक्त संचालक लाभ उठाते हैं। और आम लोग ठगे जा रहे हैं। इस समस्या की ओर जिला प्रशासन को तत्काल ध्यान और ध्यान देना होगा अन्यथा लूट जारी रहेगी। ब्यूरो प्रमुख
0 Comments