नगरा(बलिया)।नगरा -रसड़ा मार्ग पर रघुनाथपुर मोड़ आईटीआई स्कूल के सामने एसबीआई की फ्रेंचाइजी संचालक मुन्ना सिंह से हुई लूट की घटना का राजफाश नगरा पुलिस व स्वाट टीम ने करते हुए असलहों के साथ दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इनका तीसरा साथी पुलिस को चकमा देकर भागने मे सफल हो गया। पुलिस ने उनके पास से दो अदद तमंचा , तीन जिंदा व खोखा कारतूस , लैपटॉप का बैग , बैंक रजिस्टर , पासबुक सीएसपी व घटना मेंं प्रयुक्त बाइक व 17 हजार लूट के रुपए को बरामद किया। पुलिस के अनुसार प्रभारी थानाध्यक्ष एसआई सुनील कुमार सिंह व स्वाट टीम प्रभारी विनीत राय मय हमराह नगरा खरुआंव मार्ग पर सोनापाली चर्च के पास बुधवार की शाम वाहनोंं की चेकिंग कर रहे थे इसी बीच एक बाइक ग्लैमर को चेक करते समय उस पर सवार बदमाश पुलिस टीम पर फायर झोंक दिए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो बदमाशों को दबोच लिया। पूछताछ मेंं एक ने अपना नाम विवेक निवासी शहबदिया रौनापार जिला आजमगढ़ व दूसरे ने अंकित कुमार निवासी उसरी थाना मधुबन मऊ बताया। इस दौरान बदमाशों का तीसरा साथी रमेश भगमलपुर नगरा फरार होने मेंं सफल हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों के पास से दो अदद तमंचा 315 बोर , तीन जिंदा व दो खोखा कारतूस , दो अदद रजिस्टर , 13 अदद पासबुक , एक अदद प्रमाण पत्र सीएसपी व 17 हजार दो सौ रुपये नकद बरामद किया। मलपहरसेनपुर स्थित एसबीआई फ्रेचाइजी संचालक सिसवारकला निवासी मुन्ना सिंह से गत 4 फरवरी को 6 बजे शाम नगरा --रसड़ा मार्ग पर आईटीआई स्कूल के सामने लुटेरो ने 1.45 लाख नकदी , लैपटाप , मोबाइल , बायोमैट्रिक मशीन को लूट लिया था। नगरा से ओम प्रकाश वर्मा की रिपोर्ट
0 Comments