नगरा(बलिया)।स्थानीय थाना क्षेत्र के घोसी मार्ग पर पालचन्द्रहां गांव के पास दो बाइकोंं की जोरदार टक्कर मेंं साले- बहनोई सहित चार लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये ,लोगो ने घायलोंं को पीएचसी लाया गया जहां से चिकित्सक ने चारोंं घायल को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बुधवार को थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी अरुण कुमार 40 पुत्र रामायण मऊ जिले के कुतुबपुर धनेवा निवासी अपने साले अमरनाथ 24 पुत्र रामअवध के साथ एक बाइक पर सवार होकर नगरा के तरफ आ रहे थे ,कि सामने से बाइक से आ रही बाइक पर भीमपुरा थाना क्षेत्र के मदारी गांव निवासी सूरज गुप्ता 18 पुत्र विनोद गुप्ता, धनन्जय गुप्ता 19 पुत्र मोनिब गुप्ता से जोरदार भीडन्त हो गयी। जिससे चारोंं बाइक सवार गम्भीर रुप से घायल हो गये। ---नगरा से ओम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट
0 Comments