नर्सिंग होम के चिकित्सक से मांगी तीन करोड़ की रंगदारी
बलिया। जनपद के एक मशहूर नर्सिंग होम संचालक चिकित्सक से बदमाशों द्वारा तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने चिकित्सक के आवास और क्लीनिक पर सुरक्षा मुहैया कराते हुए छानबीन में जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के महिला अस्पताल के के समीप एक चिकित्सक दम्पति स्वयं का नर्सिंग होम चलाते है, जहां पति हड्डी रोग विशेषज्ञ और पत्नी स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में कार्य करते है। बताया गया है कि बुधवार को चिकित्सक के पास एक लिफाफे में धमकी भरा पत्र पहुंचा, जिसमें तीन करोड़ की रंगदारी मांगी गयी थी। चिट्ठी को लेकर अभी चिकित्सक व उसका परिवार परेशान था, तभी बदमाश ने फोन कर रुपया नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली। पहले पत्र व फिर फोन आने के बाद पूरा यमतपरिवार परेशान हो उठा। इस मामले से उन्होंने पुलिस को अवगत कराया, जिसके बाद पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गये। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगाला तो धमकी भरा लिफाफा लेकर अस्पताल आने वाला युवक कैमरे में साफ नजर आया। लेकिन वीडियो क्लिप में बदमाश का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है। सीसीटीवी फुटेज व फोन नम्बर के आधार पर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में बिंदूओं से छानबीन की जा रही है। सुरक्षा के लिये नर्सिंग होम पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि और प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के प्रतिनिधित्व काल में जनपद में आपराधिक घटनाएं ,फिरौती ,हत्या का साहस बदमाश उठाने से कतराते रहे परंतु जनप्रतिनिधियों और पुलिस की लचर व्यवस्था के साथ ही सांसद ,विधायक सहित अन्य लोगों का संरक्षण प्राप्त होने से आए दिन अपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है ऐसा लोगों का मानना। जिसे लेकर आम नागरिकों में भय और दहशत का माहौल पैदा हो गया है इसके लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाए।
बलिया। जनपद के एक मशहूर नर्सिंग होम संचालक चिकित्सक से बदमाशों द्वारा तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने चिकित्सक के आवास और क्लीनिक पर सुरक्षा मुहैया कराते हुए छानबीन में जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के महिला अस्पताल के के समीप एक चिकित्सक दम्पति स्वयं का नर्सिंग होम चलाते है, जहां पति हड्डी रोग विशेषज्ञ और पत्नी स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में कार्य करते है। बताया गया है कि बुधवार को चिकित्सक के पास एक लिफाफे में धमकी भरा पत्र पहुंचा, जिसमें तीन करोड़ की रंगदारी मांगी गयी थी। चिट्ठी को लेकर अभी चिकित्सक व उसका परिवार परेशान था, तभी बदमाश ने फोन कर रुपया नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली। पहले पत्र व फिर फोन आने के बाद पूरा यमतपरिवार परेशान हो उठा। इस मामले से उन्होंने पुलिस को अवगत कराया, जिसके बाद पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गये। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगाला तो धमकी भरा लिफाफा लेकर अस्पताल आने वाला युवक कैमरे में साफ नजर आया। लेकिन वीडियो क्लिप में बदमाश का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है। सीसीटीवी फुटेज व फोन नम्बर के आधार पर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में बिंदूओं से छानबीन की जा रही है। सुरक्षा के लिये नर्सिंग होम पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि और प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के प्रतिनिधित्व काल में जनपद में आपराधिक घटनाएं ,फिरौती ,हत्या का साहस बदमाश उठाने से कतराते रहे परंतु जनप्रतिनिधियों और पुलिस की लचर व्यवस्था के साथ ही सांसद ,विधायक सहित अन्य लोगों का संरक्षण प्राप्त होने से आए दिन अपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है ऐसा लोगों का मानना। जिसे लेकर आम नागरिकों में भय और दहशत का माहौल पैदा हो गया है इसके लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाए।
0 Comments