बलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को हवाईअड्डा पर बिनावजह गिरफ्तार कर रोक दिए जाने से आक्रोशित सपा कार्यकर्ताओं की जिला इकाई सड़क पर उतर गई। कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री नारद राय और जिलाध्यक्ष संग्राम यादव के नेतृत्व में टीडी कालेज चौराहा पर सड़क जाम करते हुए मुख्यमंत्री योगी का पुतला फूंका। इस दौरान पुलिस के साथ सपा कार्यकर्ताओं की तीखी बहस और छीनाझपटी भी हुई, जिसमें पुलिस और कई कार्यकर्ता चोटिल भी हुए। इसके बाद सपाइयों ने नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को पत्र भेजकर सपा मुखिया की गिरफ्तारी का विरोध प्रदर्शित किया। इस दौरान पूर्व मंत्री श्री राय ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारों की अवैध संतान से बनी प्रदेश की योगी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। किसानों, नौजवानों, छात्रों की आवाज को दबाकर राज्यदमन कर रही है और इनकी पुलिस गुंडागर्दी के बल पर राजनैतिक हत्या करने में लगी हुई है, जिसको बेनकाब कर उखाड़ने की जरूरत है। जिलाध्यक्ष संग्राम यादव ने कहा कि जब योगी पश्चिम बंगाल में दंगा भड़काने के लिए सभा करने जाते है तो वहां की सरकार कानून व्यवस्था का हवाला देती है तो योगी लोकतंत्र का हवाला देकर देश की जनता को गुमराह करते है। लेकिन जब सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच अपनी बात रखते हुए छात्रसंघ का उद्घाटन करने जाते है तो कुम्भ का बहाना देकर उन्हें इलाहाबाद जाने से रोक दिया जाता है और गिरफ्तार कर लोकतंत्र की हत्या कराई जाती है। जनता भाजपा के इस प्रापकण्डे को भली भांति पहचान रही है और इसका जवाब जनता लोकसभा चुनाव में देगी। इस दौरान पूर्व विधायक मंजू सिंह, पूर्व चैयरमैन लक्ष्मण गुप्ता, बबलू तिवारी, राजकुमार पाण्डेय, राघव सिंह, प्रभुनाथ यादव, रोहित चौबे, मनन दुबे, आसुतोष ओझा, राहुल राय, मिंटू खान, हरेन्द्र गोंड, अजय यादव, मुन्ना गिरी, राजन कन्नौजिया, बबलू गोंड, लुत्ती यादव, परमात्मानंद पाण्डेय, बृजेश सिंह, अजीत यादव, चंदन यादव, पल्लू जायसवाल, जमाल आलम, मदन वर्मा, अजय यादव आदि मौजूद रहे।
0 Comments