प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ उठाने को किसान आतुर

बैरिया बलिया । प्रधानमंत्री द्वारा किसान हित मे जारी प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ पाने के लिए किसानो की जबरजस्तभीड़ लगभग एक सप्ताह से बैरिया तहसील पर प्रत्येक दिन हो रही है।एसे मे भीड़ का फायदा उठाते हुए लेखपाल प्रति किसान पचास से साठ रुपये की वसूली कर रहे है।किसान भी रोज दौड़ने से बचने के चलते लेखपालो को चढ़ावा चढ़ा कर अपना अपना पंजीकरण शीघ्र करा रहे है,जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कम जोत  वाले किसान को सम्मान मे निर्धारित राशि देने का प्रावधान कर रखा है।ऐसे मे समय से धनराशि पाने के लिए किसानो की भीड़ तहसील पर हो रही है।खतौनी निकालने मे बड़ी बड़ी लाइन लग रही है।सारे कागजात जुटा कर लेखपाल के यहां ले जाने पर फार्म भरने व पंजीकरण के नाम पर किसानो से वसूली हो रही है।जो ग्रामीण अंचलो में चर्चा का विषय बना हुआ है।इस बावत तहसीलदार बैरिया रामनरायण वर्मा से पूछे जाने पर बताया कि किसी भी लेखपाल को किसानों से वसूली करने की छूट नही दी जा सकती है।अगर कोई वसूली करता लेखपाल पकड़ा गया तो खैर नही होगी।उन्होंने किसानों से अपील किया कि यह योजना सरकार की अहम है इसके लिए किसी लेखपाल को रिश्वत देने की आवश्यकता नही है।जांच कराई जा रही है अगर कही मामला प्रकाश में आया तो ऐसे मे गम्भीर कारवाई करने से भी गुरेज नही करेंगे।

Post a Comment

0 Comments