बलिया की वृद्धा कुंभ स्नान में भूल रास्ता ,दर्शकों से मांगी सहायता

बलिया। प्रयागराज में आयोजित सनातन महाकुंभ बलिया जनपद से हजारों की संख्या में श्रद्धालु गए हुए हैं उसी  मेले में एक 55 60 वर्षीय वृद्धा जो बलिया की रहने वाली है गुम हो गई है जो अपना नाम पता ठीक से नहीं बता पा रही है। बीकेडी टीवी अपने दर्शकों से अनुरोध करता है कि उक्त ब्रिजा को यदि कोई पहचान सके तो उसके परिजनों को इसकी सूचना दे दे की उक्त  वृद्धा प्रयाग राज्य स्थित अदनान आर्थिक सहायता केंद्र पर सुरक्षित मौजूद है उसे वहां पहुंचकर उसके घर वापस ले आए। इस पुनीत कार्य में सभी दर्शकों का सहयोग अपेक्षित है, और सुविधा के लिए गुमशुदा महिला की तस्वीर भी प्रकाशित की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments