बैरिया( बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के गंगा पार नौरंगा गांव में एक 20 वर्षी विवाहिता की दहेज के लिए गला दबाकर हत्या करने और शव को गायब कर देने का आरोप लगाते हुए मृतका की मां ने थाने में तहरीर देकर सास, ससुर, पति व देवरों पर दहेज हत्या का आरोप लगते हुए मामला दर्ज करने की गुहार लगाई है।
उल्लेखनीय है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के मिश्र के हाता निवासी बेबी देवी पत्नी स्व. साहब कमकर की बेटी अन्नू की शादी पिछले साल 30 अप्रैल 2018 को मिल्की स्थित महाराज बाबा के मठिया पर नौरंगा निवासी राहुल कमकर से हुई थी। विगत 16 फरवरी को दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। हम लोगों को 19 फरवरी को इस घटना की जानकारी हुई। जब हम लोग वहां पहुंचे तो मेरी बेटी का शव गायब कर ससुरालीजन घर में ताला बंदकर मौके से फरार हो चुके थे।
मृतका की मां का आरोप है कि दहेज में 30 हजार रुपये की मांग ससुराली लगातार कर रहे थे। मेरी औकात दहेज देने की नहीं है, इसलिए उन्होने मेरी बेटी की हत्या कर दी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। इस सम्बन्ध में पूछने पर एसएचओ अनिल चंद्र तिवारी ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है,जांच में अगर हत्या का मामला प्रकाश में आता है तो मुकदमा दर्ज कर आरोपियोंं की गिरफ्तारी किया जाएगा।--बैरिया से सुधीर सिंह की रिपोर्ट
उल्लेखनीय है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के मिश्र के हाता निवासी बेबी देवी पत्नी स्व. साहब कमकर की बेटी अन्नू की शादी पिछले साल 30 अप्रैल 2018 को मिल्की स्थित महाराज बाबा के मठिया पर नौरंगा निवासी राहुल कमकर से हुई थी। विगत 16 फरवरी को दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। हम लोगों को 19 फरवरी को इस घटना की जानकारी हुई। जब हम लोग वहां पहुंचे तो मेरी बेटी का शव गायब कर ससुरालीजन घर में ताला बंदकर मौके से फरार हो चुके थे।
मृतका की मां का आरोप है कि दहेज में 30 हजार रुपये की मांग ससुराली लगातार कर रहे थे। मेरी औकात दहेज देने की नहीं है, इसलिए उन्होने मेरी बेटी की हत्या कर दी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। इस सम्बन्ध में पूछने पर एसएचओ अनिल चंद्र तिवारी ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है,जांच में अगर हत्या का मामला प्रकाश में आता है तो मुकदमा दर्ज कर आरोपियोंं की गिरफ्तारी किया जाएगा।--बैरिया से सुधीर सिंह की रिपोर्ट
0 Comments