बलिया। लंबी बीमारी से जूझकर पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद प्रदेश की विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी शनिवार को सुबह बलिया पहुंचे तो पार्टी कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों ने जोरदार स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत श्री चौधरी अपनों को देखते ही भावुक हो गए। उन्होंने अपनी बीमारी के दौरान दुआएं देने के लिए जनपदवासियों का आभार जताया। कहा कि इस प्यार के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। यह प्यार ही मेरी पूंजी है।जनपद वासियों के दुआओ के कारण ही आज मैं आप लोगों के बीच हूँ।
श्री रामगोविंद चौधरी के लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन से आने की सूचना पर उनके हजारों चाहने वाले व पार्टी कार्यकर्ता तड़के से रेलवे स्टेशन पर जुट गए थे। जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची, लोगों ने उन्हें फूल-मालाओं से स्वागत किया। हालांकि चिकित्सकों के द्वारा श्री चौधरी को माला पहनाने की मनाही होने के कारण कार्यकर्ता उन्हें हाथ में ही माला दे सके। स्वागत के बाद रामगोविंद चौधरी शहर के पानी टंकी चौराहा स्थित अपने आवास पर चले गए। कार्यकर्ता भी उनके आवास पर पहुंच गए। हर कोई उनसे मिलकर कुशलक्षेम पूछना चाहता था। श्री चौधरी एक-एक कर सभी से मिले और आभार जताया। अपने प्रिय नेता को देखकर कार्यकर्ताओं में संतोष का भाव दिखा। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पांडेय 'कान्ह जी', हरेंद्र सिंह, अशोक यादव,जितेंद्र यादव(सदस्य जि०प०)रविंद्र सिंह,लक्ष्मण गुप्ता,चितेश्वर सिंह,,प्रदीप गुप्ता, रामशंकर यादव, लल्लन यादव,उपेन्द्र सिंह,सुनील मौर्य,जमाल आलम,बिहारी पांडेय,वंश बहादुर सिंह,मोती यादव,कमलाकर यादव,चंद्र्शेखर यादव,सुएबुल इस्लाम, रमबचन यादव,चन्दन सिंह,पारस चौधरी,झूलन भैया,राजेश पाण्डेय,मुकेश सिंह,रजनीश पाण्डेय,राकेश वर्मा,आदि थे।
0 Comments