नगरा(बलिया)।थाना क्षेत्र के नगरा रसड़ा मार्ग पर टांडी के समीप सायंकाल हुई लूट की घटना में पुलिस ने फ्रेंचाइजी संचालक के तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।हालांकि पुलिस घटना को सन्दिग्ध मान रही है।जबकि घटना स्थल पर ऐसी कई घटनाओं का केंद्र रहा है।
स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसवार निवासी मुन्ना सिंह की मलप हरसेनपुर चट्टी पर भारतीय स्टेट बैंक की फ्रेंचाइजी है।मुन्ना सिंह सोमवार को बैंक में पैसा लेने आए थे ,लेकिन बैंक से पैसा नहींं मिलने पर एक पेट्रोल पंप से डेढ़ लाख रुपए लेकर बैग में रख लिए और बाइक से घर जा रहे थे।बैग में रुपए के अलावा लैपटॉप, स्केनर था।अभी वे नगरा --रसड़ा मार्ग स्थित टांडी के समीप ही पहुंंचे थे कि एक बाइक पर सवार तीन बदमाश उनकी बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया तथा असलहा दिखाकर उनका बैग और मोबाइल लूट कर फरार हो गए।फ्रेंचाइजी संचालक थाने पहुंंचकर पुलिस को लूट की जानकारी दी।देर रात तक व्यस्त रहने वाले मार्ग पर सायंकाल हुई लूट की घटना से सनसनी फैल गई।घटना की सूचना पर पुलिस बदमाशोंं को पकड़ने के लिए हवा में हाथ पैर मारती रही लेकिन सफलता नहींं मिली।फ्रेंचाइजी संचालक के तहरीर पर पुलिस अज्ञात बदमाशोंं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना के पर्दाफाश में जुट गई है।घटना के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष के मोबाइल पर फोन कर घटना का जानकारी लेने का प्रयास किया गया, किन्तु पुलिस सी यू जी फोन रिसीव नहींं कर रही है। ---नगरा से ओम प्रकाश वर्मा की रिपोर्ट
स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसवार निवासी मुन्ना सिंह की मलप हरसेनपुर चट्टी पर भारतीय स्टेट बैंक की फ्रेंचाइजी है।मुन्ना सिंह सोमवार को बैंक में पैसा लेने आए थे ,लेकिन बैंक से पैसा नहींं मिलने पर एक पेट्रोल पंप से डेढ़ लाख रुपए लेकर बैग में रख लिए और बाइक से घर जा रहे थे।बैग में रुपए के अलावा लैपटॉप, स्केनर था।अभी वे नगरा --रसड़ा मार्ग स्थित टांडी के समीप ही पहुंंचे थे कि एक बाइक पर सवार तीन बदमाश उनकी बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया तथा असलहा दिखाकर उनका बैग और मोबाइल लूट कर फरार हो गए।फ्रेंचाइजी संचालक थाने पहुंंचकर पुलिस को लूट की जानकारी दी।देर रात तक व्यस्त रहने वाले मार्ग पर सायंकाल हुई लूट की घटना से सनसनी फैल गई।घटना की सूचना पर पुलिस बदमाशोंं को पकड़ने के लिए हवा में हाथ पैर मारती रही लेकिन सफलता नहींं मिली।फ्रेंचाइजी संचालक के तहरीर पर पुलिस अज्ञात बदमाशोंं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना के पर्दाफाश में जुट गई है।घटना के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष के मोबाइल पर फोन कर घटना का जानकारी लेने का प्रयास किया गया, किन्तु पुलिस सी यू जी फोन रिसीव नहींं कर रही है। ---नगरा से ओम प्रकाश वर्मा की रिपोर्ट
0 Comments