गड़वार(बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के गड़वार फेफना मार्ग स्थित गढ़िया के मुख्य मार्ग पर ट्रक के चपेट में आने से एक महिला,,दो भैंस की मौत हो गई जबकि ब्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया ग्रामीणों की मदद से घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुंचाया गया स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया रास्ते मे रसड़ा पहुचे ही थे कि उनकी भी मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगाकर प्रशासन के विरोध लामबंद होकर अपनी मांग रखें है। थाना क्षेत्र के सरया गांव के पुरवा गढ़िया गॉव के मुख्य मार्ग पर बुधवार को ट्रक में चपेट में आने से जहां साइकिल सवार सीताराम राम 50 वर्ष बुरी तरह जख्मी हो गया वहीं तारा देवी 35 वर्ष पत्नी शिव कुमार राम ट्रक के चपेट में आने से पचखरे उड़ गए साथ ही लालाराम के दो भैंस मौके पर ही मृत्यु हो गई फेफना के तरफ से आ रही ओवर स्पीड ट्रक पहले साइकिल वाले को मारी महिला को चपेटा बिजली का पोल तोड़ते हुए दो भैंसों को दबाते हुए भाग निकली लेकिन सुखपुरा पहुंचते ही वहां की पुलिस ट्रक और ड्राइवर को अपने कब्जे में ले लिया इधर आक्रोशित ग्रामीण जाम लगाए कई घंटों जाम के बाद एसडीएम सदर अश्वनी श्रीवास्तव सीओ सदर अवधेश कुमार चौधरी के आश्वासन पर जाम छोड़ा गया ग्राम प्रधान संतोष एवं ग्रामीणों के बीच आश्वासन दिए की गरीबों के लिए पट्टा मृतकों को पांच पाच लाख किसान बीमा के तहत,क्लेम,आवास के बाद जाम छुटा।इस दौरान गढ़वा थाना प्रभारी कमलेश यादव फेफना थाना प्रभारी के तिवारी कोतवाल शशि मौलि पांडेय खेजुरी थाना चितबड़ागांव के अलावा पीएससी के फोर्स जमी रही। ---गड़वार से सुनील कुमार एडवोकेट की रिपोर्ट
0 Comments