रामगढ़ (बलिया) बैरिया तहसील के ग्राम पंचायत केहरपुर के सांसद आदर्श ग्राम केहरपुर के ग्रामीणों ने गंगा नदी के कटान से बचाव हेतू बाढ़ खण्ड द्वारा बनाए गए प्राक्कलन सलाहकार समिति लखनऊ द्वारा निरस्त किए जाने से आक्रोश में सम्बंधित अधिकारियों को पत्रक देकर आगामी लोकसभा चुनाव का वहिष्कार करने की चेतावनी दी है । ग्रामीणों का कहना है कि गांव से परमसंत पूज्य हरेराम ब्रह्मचारी का आश्रम गंगा कटान से मात्र 50 मीटर की दूरी पर स्थित है । वही गांव के लगभग 65 आवासीय भवन और गांव के बगल के सुघर छपरा के 200 आवासीय मकान प्राथमिक सम्बन्ध तीन विद्यालय ,जूनियर हाईस्कूल , आंगनबाड़ी केन्द्र, पानी टँकी ,का अस्तित्व खतरे में है । लेकिन शासन प्रसासन द्वारा कोयी ध्यान नहीं दिए जाने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त फैसला लिया है । पत्रक देने वालों में जयप्रकास ओझा ,त्रिभुवन ओझा ,पप्पू ओझा ,अनिल ओझा ,नागेन्द्र सिंह , रमेश ओझा ,सहित अनेक ग्रामीणों के नाम शामिल है । --------+रामगढ़ से अनिल सिंह की रिपोर्ट
0 Comments