इबादत की हर वर्ष क्लास लगाते हैं हाजी मुमताज


बलिया । नगर के राजेंद्र नगर निवासी और दवा व्यवसाई हाजी मुमताज अहमद सन 2011 में अपनी मां के साथ हज पवित्र यात्रा से लौट के आने के बाद उन्होंने संकल्प लिया की जनपद के हज यात्रियों के लिए एक इबादत की क्लास लगाई जाए। जिसके लिए उन्होंने व्यापक प्रयास किया और सन 2000 में उनका यह संकल्प पूरा हुआ आज वह अपने सहयोगियों के साथ विगत 10 वर्षों से स्थानीय बड़ी मस्जिद गुजरी बाजार में प्रत्येक वर्ष जनपद  से हज की पवित्र यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों को प्रशिक्षण देते हैं और उन्हें हज यात्रा के दौरान अदा करने वाली नमाज है और अरकान आदि के बारे में नियमित प्रशिक्षण दे रहे हैं। इस संबंध में उनका मानना है कि आज की पवित्र यात्रा पर जाने वाले लोगों को यात्रा पर जाने के पूर्व यदि प्रशिक्षित नहीं किया जाए तो उनके कई अरकान इबादत और नमाज है छूट सकते हैं इस संबंध में मूलता दवा व्यवसाय से जुड़ने के बावजूद यात्रियों का फार्म पासपोर्ट और जरूरी कागजात के बारे में निस्वार्थ रूप से हज यात्रियों की सेवा में वे लगे रहते हैं इतना ही नहीं शासन स्थान पर हो रहे संशोधन और हज यात्रा के दौरान जरूरी सामान के साथ ही कुरा लॉटरी के माध्यम में से हज यात्रा में कैसे शामिल हुआ जाता है आज की आज की जानकारी हज यात्रियों को उपलब्ध कराते हैं। इबादत की क्लास के माध्यम से हाजी मुमताज हजियापुर की सभी शंकाओं का समाधान प्रोजेक्टर के माध्यम से इबादत के आसान और कहां क्या इबादत करनी है क्या दुआ मांगनी है आज के बारे में उन्हें प्रशिक्षित करते हैं। इबादत की क्लास में भारी संख्या में हज यात्री आते हैं विगत 10 वर्षों में उन्होंने लगभग 10,000 हज यात्रियों को प्रशिक्षित किया है। जो पूरे जनपद से हज यात्रियों के लिए एक नया तोहफा के रूप में साबित हो रहा है हाजी मुमताज का यह कार्य आम लोगों के बीच सराहनीय कदम है और इस इबादत की क्लास मेलोग उनसे प्रशिक्षण प्राप्त कर के लिए यात्रा करने के पश्चात लोड करना कि उन्हें धन्यवाद देते नजर आते हैं। इस प्रशिक्षण के लिए शासन स्तर पर कोई मानदेय अथवा सहायता प्राप्त ना होने के बावजूद अपनी ओर से या प्रशिक्षण हर वर्ष हज यात्रियों को सुलभ कर आते हैं।

Post a Comment

0 Comments