पिछली सरकार ने कुम्भ के लिए 900 करोंड़ खर्च किये पर इस सरकार ने अपने फायदे के लिए 5000 हज़ार करोड़ खर्च कर दिए जबकि इसमें से 3000 हज़ार करोड़ गरीबों के आवास और पेंशन में दिए जा सकते थे !
उन्होंने ने कहा कि देश के साधु संतों और बाबाओं पर तंज करते हुए कहा की सर्वे आफ इंडिया की रिपोर्ट है कि विश्नाथ मंदिर जैसे देश में कुल 9 लाख मंदिर हैं , जिसमे 10 लाख से 20 लाख का चढ़ावा आता है , जिसे अयोध्या में बैठे लाल लाल साधु आपकी कमाई खा रहे है ।उन्होंने नेकहा कि एक गरीब अगर एक पुड़िया गांजा खरीद ले तो दरोगा सिपाही उसका चालान कर देंगे पर मुख्यमंत्री के सामने साधु चीलम काला कर देते है , संगम पर बैठे साधु चीलम पीकर प्रयाग के आसमान में धुँआ भर रहे है , जब गांजा पर पाबंदी लगी है तो बाबाओं के पास गांजा कहा से आ रहा है मुख्यमंत्री बताएं ?
उन्होंने ने राम मंदिर पर जनता को सम्बोधित करते हुए कहा की राम मंदिर निर्माण में वो तभी सहयोग करेंगे जब मंदिर का पुजारी हर जाती का बेटा आबादी के हिसाब से बनाया जाएगा । साधु संतों और बाबाबों का मजाक उड़ाते हुए जनता से कहा कि आप भी पुजारी बनजाओगे तो तुम्हारा गाल भी लाल हो जाएगा ! अयोध्या और प्रयाग में जाकर देखो मोटे मोठे बाबा नंगे बैठे है। .. उन्हें तो ठंडी भी नहीं लगती !
मंत्री ओमप्रकाश ने अमेरिकी खुफिया एजेंसी की एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए दावा किया की 21 तारीख को बड़े पैमाने पर बीजेपी दंगा करा सकती है !वही जनसभा में बैठी जनता से पूछा की आपमें से कितने लोग हिन्दू है ! मंत्री ओम प्रकाश ने कहा कि हिन्दू धर्म नहीं होता सनातन धर्म होता है ,जिसमेंं उपनयन संस्कार होता है ,ऐसे में आप में से कितने लोग जनेऊ पहने हो। .... अगर नहीं पहने तो फिर कैसे हिन्दू हो।
वही मंत्री ने कहा कि योगी मंत्रीमंडल प्रयाग में अपने पाप धुलने गया था , ये जांच का विषय है उसमे कितने पापी है। ------बांसडीह से ओम प्रकाश वर्मा की रिपोर्ट
0 Comments