शहादत पर गुस्साए लोगों ने पाकिस्तान का फूंका पुतला

गड़वार( बलिया-)। आतंकी हमले के विरोध में गड़वार में भूतपूर्व सैनिक भाजपा कार्यकर्ता व मद्धेशिया संगठन ने पाकिस्तानी पुतला का दहन कर अपना गुस्सा प्रकट किया।कैंडल जुलूस स्थानीय थाना चौराहा ,बाजार होते हुए त्रिकालपुर तिराहे तक गया।पुतला त्रिकालपुर तिराहे पर जलाया गया।इसमे भूतपूर्व सैनिक संगठन ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमचंद्र शर्मा,जिला पंचायत सदस्य विजयप्रकाश वर्मा,अशरफ खां, जनार्दन सिंह,दुलार राम,सुनील गुप्ता,मोहन लाल,टुनटुन उपाध्याय,मुन्ना सिंह,अंजनी गुप्ता,रामबदन सिंह,पीयूष कुमार ,अंशु आदि रहे।---गड़वार से सुनील कुमार एडवोकेट की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments