छत्तीसगढ़ के सफाई कर्मियों ने की नाले की सफाई
चैयरमैन ने लगाया सफाई के नाम पर लूट का आरोप
बलिया। नगर पालिका परिषद के चैयरमैन अजय कुमार का शहर की सफाई को लेकर किया जा रहा भागीदारी प्रयास बदस्तूर जारी है। मंगलवार को छत्तीसगढ़ के लगभग 30 सफाई कर्मियों की टीम का नेतृत्व करते हुए चैयरमैन ने एससी कालेज चौराहा के पास वर्षो से जाम पड़े नाले की सफाई कराई। इस दौरान चैयरमैन ने कहा कि यूं तो हर कोई अपने आसपास सफाई ही पसंद करता है, लेकिन अबतक की नगर पालिका और उसके भ्रष्ट कर्मचारियों की हीलाहवाली शहर की पूरी सफाई को चट कर गई। आरोप है कि अबतक नगर पालिका में सफाई के नाम पर केवल धन का बंदरबांट और खुली लूट ही हुई, जिसका खामियाजा मासूम जनता को बरसात के समय में भुगतना पड़ता है। बरसात में बंद पड़े नालों के कारण बरसात और नाली का पानी लोगों के घरों में घुसकर उन्हें गंभीर बीमारियों से ग्रसित करता है। कहा कि अबतक जो भी नगर पालिका में धन की लूट की गई वह अब नहीं चलेगी। इसके लिए चैयरमैन ने स्वयं सफाई अपनी निगरानी में कराना शुरू कर दिया है, जिसका लाभ शहर के लोगों को जल्द मिलेगा।
चैयरमैन ने लगाया सफाई के नाम पर लूट का आरोप
बलिया। नगर पालिका परिषद के चैयरमैन अजय कुमार का शहर की सफाई को लेकर किया जा रहा भागीदारी प्रयास बदस्तूर जारी है। मंगलवार को छत्तीसगढ़ के लगभग 30 सफाई कर्मियों की टीम का नेतृत्व करते हुए चैयरमैन ने एससी कालेज चौराहा के पास वर्षो से जाम पड़े नाले की सफाई कराई। इस दौरान चैयरमैन ने कहा कि यूं तो हर कोई अपने आसपास सफाई ही पसंद करता है, लेकिन अबतक की नगर पालिका और उसके भ्रष्ट कर्मचारियों की हीलाहवाली शहर की पूरी सफाई को चट कर गई। आरोप है कि अबतक नगर पालिका में सफाई के नाम पर केवल धन का बंदरबांट और खुली लूट ही हुई, जिसका खामियाजा मासूम जनता को बरसात के समय में भुगतना पड़ता है। बरसात में बंद पड़े नालों के कारण बरसात और नाली का पानी लोगों के घरों में घुसकर उन्हें गंभीर बीमारियों से ग्रसित करता है। कहा कि अबतक जो भी नगर पालिका में धन की लूट की गई वह अब नहीं चलेगी। इसके लिए चैयरमैन ने स्वयं सफाई अपनी निगरानी में कराना शुरू कर दिया है, जिसका लाभ शहर के लोगों को जल्द मिलेगा।
0 Comments