जिलाधिकारी ने स्वयं लिया फाइलेरिया और संचारी दवा का डोज


बलिया। राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस एवं संचारी रोग नियंत्रण पखवारा के प्रथम चरण का जिला अस्पताल प्रांगण में उद्घाटन जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने फीता काटकर किया। इस कार्यक्रम के तहत पूरे जनपद में फाइलेरिया रोग से मुक्ति के लिए आशा कार्यकार्तियों, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं एनजीओ के कार्यकर्ताओं द्वारा डोर टू डोर जाकर परिवार के प्रत्येक सदस्य को एमडीए की गोली उम्र के अनुसार खिलाई जाएगी। इसके साथ ही लोगों को संचारी रोग से बचाव की जानकारी देकर जागरुकता फैलाई जाएगी। जिलाधिकारी श्री खंगारौत ने कार्यक्रम में मौजूद बच्चों के साथ स्वयं एक खुराक दवा का सेवन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान डीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम को जनपद में एक आंदोलन बनाना है। इसमें बेसिक शिक्षा विभाग, नगर निकाय, माध्यमिक शिक्षा विभाग, ग्राम पंचायत विभाग एवं आईसीडीएस की मदद लेकर जनपद को फाइलेरिया और संचारी रोग से मुक्त कराना है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ उमापति द्विवेदी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं एवं आशा वर्कर द्वारा अपने कार्यक्षेत्र के प्रत्येक परिवार को एमडीए के तहत डीआईसी एवं एल्बेंडाजोल की गोली निःशुल्क वितरित की जाएगी। उन्होंने जनपदवासियों से अपील किया कि अधिकाधिक संख्या में इस दवा का सेवन कर कार्यक्रम का लाभ उठायें और जनपद को रोगमुक्त बनाने में विभाग की मदद करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जे आर तिवारी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान डॉ केडी प्रसाद, विवेक श्रीवास्तव, आरपी निरंजन, डॉ आसुतोष झा, डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ जियाउल हुदा, केके पाण्डेय, अशोक प्रकाश मौर्या, सुशील त्रिपाठी, रागिनी तिवारी, देवेन्द्र सिंह, संध्या पाण्डेय, गुलाबचंद यादव, राजकुमार, वीर बहादुर, अमरनाथ, अविनाश चौरसिया आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments