सड़क दुर्घटना में दो युवक गम्भीर रूप से घायल

गड़वार( बलिया)। -शनिवार की शाम हनुमान गढ़ी  के पास सड़क दुर्घटनामें गम्भीर रूप से दो युवक घायल हो गये।साईकिल पर पूर पकड़ी निवासी तौफीक (27 )पुत्र अहसान व विक्रम चौहान(30 )पुत्र परशुराम एक साथ अपने गांव जा रहे थे कि गड़वार -बलिया मार्ग पर हनुमान मंदिर गड़वार के पास अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया।दोनों को गम्भीर चोट की स्थिति में सदर अस्पताल बलिया 108 स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी से पहुँचाया गया।मौके पर पुलिस पहुच गयी।गड़वार से -----सुनील कुमार एडवोकेट की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments