चिलकहर ( बलिया )। तहसील रसड़ा अन्तर्गत ग्राम पंचायत गोपालपुर मे शासन के निर्देश पर खण्ड विकास अधिकारी मीना सिंंह ने अपरान्ह अस्थाई गोवंश आश्रय केन्द्र निर्माणार्थ भूमि पूजन कर गोवंशीय पशुओंं के संरक्षण भरण -पोषण आश्रय केन्द्र निर्माण का भूमि पूजन कर निर्माण की हरी झण्डी दे दिया ,भूमि पूजन कार्यक्रम मेंं उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी ने भूमि पूजन कर अपने संबोधन मेंं कहा कि निराश्रित गोवंश के संरक्षण एवं कृषकोंं की खेती के नुकसान को देखते हुए सरकार ने अस्थायी रूप से गोवंश आश्रय केन्द्र के निर्माण कराये जाने का निर्णय लिया है।उसी आदेश के क्रम मे क्षेत्र पंचायत चिलकहर की ग्राम पंचायत गोपालपुर मेंं अस्थायी गोवंश आश्रय केन्द्र की स्थापना हेतु भूमि पूजन किया जा रहा है । पशु आश्रय केन्द्र के शुभारंभ के समय ग्रामीणोंं द्वारा यह पूछे जाने पर कि गोवंशीय पशुओंं के संरक्षण भरण-पोषण कि कौन सी व्यवस्था है ,के उत्तर मे डा0 रमेश कुमार यादव पशु धन अधिकारी ने बताया कि केन्द्र पर रहने वाले पशुओंं के केन्द्र पर शासन के निर्देशानुसार प्रकाश हेतु विद्युतीकरण, पशुओं के पानी पीने के लिए वोरिंग, संरक्षण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियोंं को जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक निर्देश दिया जा चुका है , वही केन्द्र पर रहने वाले पशुओंं के भरण-पोषण के लिए प्रति पशु 30 रूपये का प्राविधान के साथ ही आश्रय केन्द्र पर रहने वाले पशु की समुचित चिकित्सा की भी व्यवस्था रहेगी ,खाते के संचालन के संबंध मेंं पूछे गये प्रश्न के उत्तर मेंं पशुधन अधिकारी द्वारा बताया गया कि ग्राम स्तर पर खाते का संचालन ग्राम प्रधान तथा सचिव एवं ब्लाक स्तर पर खाते का संचालन बीडीओ एवं संबंधित ब्लाक के पशुधन अधिकारी द्वारा किया जायेगा।इस अवसर पर डा0 रमेश यादव , डा0 ब्रज भूषण चौबे ग्राम प्रधान, रजनीश चौबे , मनोज कुमार सिंह , चन्द भूषण सिंंह ,समाजसेवी, कु0 अर्चना सिंंह , संजीत कुमार ,नन्दलाल, तेज बहादुर सिंह,लल्लन सिंंह, विजेन्द्र कनौजिया, आदि उपस्थित रहे । के के पाठक की रिपोर्ट
0 Comments