पुलवामा में मारे गए सीआरपीएफ दी गई श्रद्धांजलि

लालगंज(बलिया)। पुलवामा में आतंकियों के द्वारा सी आर पी एफ के जवानों पर किये हमले के विरोध में जहा देश आग बबूला है।वही लालगंज क्षेत्र भी इससे अछूता नही है। लालगंज क्षेत्र के सैकड़ो लोगो ने लालगंज चट्टी पर आज पुलवामा हादसे के मृतकों के आत्मा के शांति हेतु शोक सभा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया । सभा के संबोधित  करते हुए बैरिया बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि आजादी के समय ही भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए। कहा कि सत्तर साल बाद मोदी जी ऐसे प्रधानमंत्री बने है जो इस विषम परिश्थिति में आतंकवाद से निबटने के सेना को खुली छूट दिए है।विश्वास रखिये तत्काल ही बड़े कदम उठाए जाने की सूचना मिलेगी।सभा की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सैनिक श्रीकांत तिवारी ने कहा कि भारतीय सेना के पराक्रम कम नही है इसकी बानगी पूरा देश सर्जिकल स्ट्राइक के समय देख चुका है दुश्मन के घर मे जाकर बिना केजुअल्टी के आतंकवादियों के पैडिंग लांच को बर्बाद कर दिया गया था कहा कि भारतीय सेना के छूट मिल जाने के बाद जवानों का मनोबल बढ़ा होगा। बनवक्ताओं ने पाकिस्तान में पल रहे आतंक बाद को खत्म करने की बात कही।भाजपा के बरिष्ट नेता नागेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि अब समय आर व पार की है। सरकार को इसके लिए ठोष निर्णय की जरूरत आन पड़ी है।उक्त अवसर पर मुटन राय,सुरेन्द्र पाठक, गोरख नाथ सिंह,मनोज तिवारी सहित दर्जनों के संख्या में लोग मौजूद रहे संचालन रवि शंकर तिवारी ने किया।। लालगंज से किशोर पाठक की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments